Latest News

Monday, September 7, 2020

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना को हुई साँस लेने में तकलीफ,PGI में भर्ती

 कैबिनेट मंत्री सतीश महाना को सांस लेने में तकलीफ होने पर सोमवार को लखनऊ पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल में भर्ती हुए हैं. मंत्री 29 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आए थे, उन्होंने इसकी ट्वीट कर खुद जानकारी दी थी. अभी तक वह डॉक्टरों की परामर्श पर घर में ही आइसोलेट थे. 

Cabinet minister Satish Mahana admitted to Lucknow PGI breathing trouble - कैबिनेट  मंत्री सतीश महाना पीजीआई में भर्ती, कोरोना पॉजिटिव होने से सांस लेने में  तकलीफ

सोमवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर कोविड अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने एक्सरे, सिटी व अन्य खून की जांच कराई हैं. सतीश महाना को फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में रखा गया. चिकित्सक और नर्सेज पूरी तरह नजर बनाए हुए है। हालत स्थिर बनी है.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision