Latest News

Monday, September 7, 2020

हाइवे के लुटेरों को चकेरी पुलिस ने धरा

  हाइवे पर सवारियो से लूट करने वाले लुटेरे को आज चकेरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। अहिरवा चौकी इंचार्ज विजय शुक्ला ने बताया कि आये दिन हाइवे पर सवारियो से लूट की घटनाओ को बढ़ते देख लगातार लुटेरो को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही थी। जिसके बाद आज सुबह 9:30 बजे चकेरी पुलिस को एक मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की हाइवे पर सवारियो से लूट करने वाला एक शातिर लूटेरा रामादेवी से सीओडी पुल की तरफ जा रहा है।

जिसके बाद सूचना मिलते ही अहिरवा चौकी इंचार्ज विजय शुक्ला फ़ोर्स के साथ रामादेवी स्थित नगरीय केंद्र के पास पहुँचे तभी वहाँ पर एक संदिग्ध युवक जाता हुआ मिला जिसे रोक कर पूछताछ करने पर वह कुछ बता नहीं सका। संदिग्ध युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 58 ग्राम चरस निकली। जिसके बाद चौकी इंचार्ज उसे थाने ले आये। युवक से पूछताछ में उसने अपना नाम 24 वर्षीय मुन्ना शाह पुत्र स्व० कल्लू शाह निवासी खजुआ थाना बिंदकी जिला फतेहपुर बताया। युवक ने पूछताछ में हाइवे पर सवारियो से लूट की बात भी कबूली। जिसके बाद चकेरी पुलिस ने क़ानूनी कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision