Latest News

Monday, September 7, 2020

गोविन्द नगर रीजेंसी की मनमानी जारी,मृतक के परिजनों से 14 लाख रुपए वसूलने का मामला आया सामने

 करोना काल में कानपुर के गोविंद नगर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल में मनमाने तरीके से स्वरूप नगर निवासी मृतक सतीश चंद्र टंडन के परिजनों से 14 लाख रुपए वसूलने का मामला उजागर हुआ था। हॉस्पिटल में 25 दिन एडमिट कर लाखो रुपये वसूली के इस मामले में आए दिन नये नये मोड़ भी आ रहे है। मृतक के परिजनों को उचित न्याय ना मिलने के बाद अब परिजनों ने मीडिया का सहारा लेते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हॉस्पिटल की लापरवाही को लेकर प्रशासनिक अमला शुरुआती दौर पर चिंतित रहा।

मौके पर मजिस्ट्रेट ने टीम गठित की जांच भी चल रही है, मगर अभी तक ना तो कोई जानकारी दी गई है और ना ही कोई कार्रवाई हुई है। आक्रोशित परिजनों ने मामले पर लीगल प्रोसेस से कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही उनका कहना है कि करो ना कॉल में हॉस्पिटल द्वारा इस तरीके की वसूली किसी और से ना करी जाए इस पर भी रोक लग सके।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision