Latest News

Tuesday, September 8, 2020

4 सितम्बर से लापता बर्रा-7 निवासी सुनील,परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

कानपुर में अभी संजीत यादव के अपहरण के बाद हुए हत्याकांड का मामला शांत भी नही हो पाया था कि फिर से एक परिवार के मुखिया के अपहरण का आरोप परिवार ने लगाया है, हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है कि युवक बीते 4 दिनों से कहाँ गायब है, इस मामले में 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर के पूछताछ कर रही है । बर्रा 7 निवासी सुनील यादव बीती 4 सितंबर को घर से लापता है, परिवार में सुनील की पत्नी उर्मिला शर्मा और बेटी अदिति ने पड़ोस में रहने वाले सोनू विश्वकर्मा नाम के युवक पर युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है।

हालांकि पुलिस ने प्राथना पत्र के आधार पर सोनू विश्वकर्मा व उसके एक साथी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, और मामले की जांच में जुट गई है सुनील यादव के परिजन संजीत यादव हत्याकांड को लेकर उनके परिजन घबराए हुए नजर आ रहे हैं जिसको देखते हुए आज एसपी साउथ दीपक भूखर से मुलाकात की एसपी साउथ में उनके परिवार वालों को आश्वासन देते हुए आप घबराएं नहीं हमारी टीम बराबर उसी पर लगी हुई है और जल्द से जल्द हम उस तक पहुंच जाएंगे

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision