कोरोना संक्रमण काल में प्राइवेट हॉस्पीटल भी मनमानी कर रहे हैं. इसको लेकर काफी समय से प्रशासनिक अफसरों को शिकायत मिल रही थी. इसी को लेकर डीएम के निर्देश पर नॉन कोविड अस्पतालों में जांच की गई. इस जांच में हंसपुरम नौबस्ता स्थित पैरामाउंट हॉस्पीटल में बड़ी लापरवाही मिली है. कोविड प्रोटोकॉल को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर प्रशासन ने पैरामाउंट हॉस्पीटल के प्रबंधन के खिलाफ नौबस्ता थाना में एफआईआर दर्ज करायी है. कोविड काल में कानपुर में किसी भी हॉस्पीटल पर यह दूसरी एफआइआर है.

डीएम के निर्देश पर नॉन कोविड हॉस्पीटल में मंगलवार को जांच की गई. इसी क्रम में एसीएमओ और नायब तहसीलदार की टीम हंसपुरम नौबस्ता स्थित पैरामाउंट हॉस्पीटल पहुंची. जांच के दौरान यहां पर कई ऐसे मरीज मिले, जिनका इलाज बिना कोविड जांच कराए हुए किया जा रहा था. जबकि यहां पर कोरोना वायरस के मिलते जुलते लक्षणों से जुडे मरीज भर्ती थे. मरीजों की फाइलों में भी इसकी जानकारी दर्ज पायी गई.
प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक, पैरामाउंट अस्पताल की तरफ से कोविड 19 को लेकर शासन की तरफ से जो निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन नहीं किया जा रहा था. संयुक्त टीम की जांच रिपोर्ट के बाद सीएमओ की तरफ से पैरामाउंट हॉस्पीटल के प्रबंधन के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गई है. उधर, इस कार्रवाई ने निजी हॉस्पीटल पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.
No comments:
Post a Comment