Latest News

Tuesday, September 8, 2020

कानपुर :- कोरोना की रफ्तार हुई तेज़,फिर आये 450 से ज्यादा मामले

तमाम प्रयासों के बावजूद कानपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में कानपुर में कोरोना के 459 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कानपुर में कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 18 हजार की संख्या को पारकर 18,042 पर पहुंच गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या भी वर्तमान में 4208 पर है.



सीएमओ की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि कानपुर में मंगलवार को पांच लोगों को कोरोना वायरस से मौत हो गई. इसमें भीतरगांव, शिवकटरा, केशवपुरम, उर्सला परिसर और एक अन्य मरीज शामिल है. कानपुर में अब तक कोरोना से 494 लोगों की मौत हो चुकी है. उधर, विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 66 अन्य मरीज स्वस्थ हो गए. अब तक अस्पताल में भर्ती 5146 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि होम आइसोलेशन में रहने वाले 8194 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. मंगलवार को 5010 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए. उधर, डीएम ने निजी कोविड अस्पताल को दौरा किया और वहां पर मरीजों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी की.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision