Latest News

Monday, September 7, 2020

कानपुर में आज 291 मरीजों की हुई पुष्टि,4 संक्रमितों की मौत

 कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कानपुर में पिछले 24 घंटे में 291 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 17598 हो गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 4020 पर पहुंच गई है. कानपुर में अब तक कोरोना से 13,074 लोग ठीक हो चुके हैं. इसमें होम आइसोलेशन के साथ अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए मरीज शामिल हैं.


सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को कोरोना से फिर से चार मरीजों की मौत हो गई. मरने वाले मरीजों में पनकी, बर्रा, मीरपुर कैंट और लालबंगला के मरीज शामिल हैं. कानपुर में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 489 पर पहुंच गई है. उधर, विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 76 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए. अब तक 5080 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि होम आइसोलेशन में रहने वाले 7994 लोग ठीक हो चुके हैं. सोमवार को 5021 लोगों के टेस्ट सैंपल लिए गए.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision