Latest News

Monday, September 7, 2020

जय बाजपेई की पत्नी श्वेता ने संपत्ति की जब्ती पर पुलिस-प्रशासन पर खड़े किए सवाल

विकास दुबे के कहे जाने वाले खजांची जय बाजपेई की पत्नी श्वेता पहली बार खुलकर सामने आई. उन्होंने कार्रवाई और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए. साथ ही शिकायत करने वाले अधिवक्ता पर भी गम्भीर आरोप लगाए. सड़क पर खड़े होकर कहा कि मकान गलत पैसों से बनाया है क्या. किसी के पास साक्ष्य है कि यह गलत पैसे से सम्पत्ति बनाई गई है. जब जय को जेल भेजा जा रहा था, उस दौरान मेरी यह स्थिति नहीं थी कि मैं किसी से बात करती. इस कारण मैं कुछ कह न सकी. 

श्वेता ने कहा कि यह वही मोहल्ला है, जहां से मैंने कभी अपने सिर से पल्लू नहीं हटाया. मगर यह इन मोहल्लेवालों को रास नहीं आया. यही कारण है कि आज अपने घर से निकाले जाने के बाद सड़क पर खड़े होकर यूं चिल्लाना पड़ रहा है. मेरी इस हालत के जिम्मेदार यही मोहल्ले वाले हैं. इन सबने यह तो कहा कि जय बहुत बुरे इंसान हैं. मगर किसी ने यह नहीं बताया कि न जाने कितनी बार इसी इलाके के लोगों की मदद करने के लिए जय आगे आए होंगे. इन मोहल्ले वालों ने मेरा जीवन तबाह कर दिया.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision