कानपुर में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना बढ़ते ही जा रहे है। शासन की सख्ती और उसपर प्रसाशन के तमाम दावों के बावजूद जिले में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वही कल शनिवार को जहाँ कानपुर में 300 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले तो अकेले काशीराम में बनाए गए कोविड अस्पताल में एक ही दिन में महामारी से पांच मौतों के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बात को लेकर आज जिलाधिकारी आलोक तिवारी कांशीराम ट्रामा सेंटर पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन की जमकर क्लास ली।

लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या और कांशीराम कोविड अस्पताल में एक दिन में हुई पांच मौतों के सवाल पर जिलाधिकारी ने कहा कि एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है जो जल्द इस पर अपनी रिपोर्ट देगी साथ ही जिम्मेदारों पर सख्ती करने की बात भी उंन्होने कही।
No comments:
Post a Comment