
होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो का आरआरटी द्वारा सर्वे किया जा रहा है ,जिसका भौतिक सत्यापन करने के लिए जिलाधिकारी नगर द्वारा आज औचक किया गया। उन्होंने ने शिव कटरा ,जगई पुरवा आदि क्षेत्रों में कार्य कर रही आर आर टी टीम द्वारा किए गए सर्वे की क्रॉस चैकिंग की । उन्होंने ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो से पूछा कि उनके पास टीम आज आयी थी कि नही ,इस पर सम्वन्धित व्यक्ति ने बताया कि टीम आयी थी ।
No comments:
Post a Comment