आज 06.09.2020 को दिन रविवार को वार्ड-87, जोन-3 के क्षेत्र सागर पुरी पानी की टंकी निकट तिरंगा चौराहा, बिनगवा में मा0 महापौर जी द्वारा स्थानीय पार्षद श्रीमती मोनिका सिंह, स्वच्छता योद्धाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ जनता सौगन्ध के तारतम्य में “श्रमदान हर रविवार” के अंतर्गत प्रातः 10:30 बजे श्रमदान किया किया गया।

No comments:
Post a Comment