Latest News

Sunday, September 6, 2020

श्रमदान हर रविवार कार्यक्रम के अंतर्गत महापौर ने उठाई झाड़ू किया श्रमदान

 आज 06.09.2020 को दिन रविवार को वार्ड-87, जोन-3 के क्षेत्र सागर पुरी पानी की टंकी निकट तिरंगा चौराहा, बिनगवा में मा0 महापौर जी द्वारा स्थानीय पार्षद श्रीमती मोनिका सिंह, स्वच्छता योद्धाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ जनता सौगन्ध के तारतम्य में “श्रमदान हर रविवार” के अंतर्गत प्रातः 10:30 बजे श्रमदान किया किया गया।


श्रमदान में हाथ कूड़े गाड़ियों से क्षेत्र की संफाई की गई। साथ ही अन्य जमा कूड़ो को साफ कराये जाने के निर्देश दिये।इस अवसर पर श्री अजय संख्वार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, श्री अम्बरीश यादव, श्री राधे श्याम पटेल, जोनल अधिकारी, जोन -3, सहायक निदेशक, सीटी क्लीजिंग अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision