Latest News

Friday, September 11, 2020

Kanpur Corona Update :- 470 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि,MLC अरुण पाठक भी संक्रमित

कानपुर में कहर बना हुआ कोरोना वायरस अपने असर को और बढ़ा रहा है. जिस तरह से कोरोना के नए केस की रफ्तार बढ़ रही है, उससे अब कुल मामले 20 हजार के आंकड़े से कुछ दूरी पर हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 470 नए मामले आए. इसमें बीजेपी एमएलसी अरूण पाठक भी शामिल हैं. अरूण पाठक ने खुद सोशल मीडिया पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. वहीं, कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 19450 पर आ गए हैं.

एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 4699 पर पहुंच गई है. सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना की वजह से पांच मरीजों की मौत भी हो गई. जिन मरीजों की मौत हुई, उसमें गायत्रीनगर, ग्वालटोली, बर्रा, आर्यनगर और मछरिया के लोग शामिल हैं. कानपुर में अब तक 516 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके विपरीत 46 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए और होम आइसोलेशन में रह रहे 287 लोग स्वस्थ हो गए. कानपुर में अब तक डिस्चार्ज और होम आइसोलेशन पूरा कर चुके 14235 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

इस बीच कानपुर में कोरोना टेस्टिंग ने रिकॉर्ड बनाया है. शुक्रवार को 7659 लोगों की टेस्टिंग हुई. इस बीच शुक्रवार को डीएम आलोक तिवारी ने कल्याणपुर स्थित ग्रेस हॉस्पीटल का निरीक्षण किया. यहां डॉक्टरों की उपलब्धता को लेकर बताया गया कि उन्हें आन कॉल बुलाया जाता है. इस पर डीएम ने हर हालत में शाम तक डॉक्टरों की फुल टाइम उपलब्धता का अल्टीमेटम दिया. ऐसा न होने पर अस्पताल की कोविड फैसिलिटी खत्म करने की चेतावनी दी गई.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision