बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट के पक्ष में करणी सेना शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए राजधानीलखनऊ की सड़कों पर उतरी। परिवर्तन चौक चौराहे प्रदर्शनकारी ने संजय राउत का पुतला भी फूंकने वाले थे। मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रास्ते में ही रोक लिया और पुतला छीन लिया। वहीं दूसरी ओर अयोध्या में भी शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

महाराष्ट्र सरकार कंगना रनौत के खिलाफ दुर्व्यवहार कर रही है उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार कंगना रनौत के खिलाफ दुर्व्यवहार कर रही है उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। महाराष्ट्र सरकार खुलेआम संविधान की हत्या करने पर आमादा है। करणी सेना का आरोप है कि कानून के खिलाफ जाकर कंगना रनोट का घर गिरा दिया गया। करनी सेना महाराष्ट्र सरकार के इस अमानवीय कृत्य का खुला विरोध करती है और जरूरत पड़ी तो सड़क से संसद तक हम लोग कंगना रनौत के लिए लड़ाई लड़ेंगे।
No comments:
Post a Comment