Latest News

Saturday, September 12, 2020

कानपुर :- 2 महीने में 11 लव जिहाद के मामले आये सामने,क्या ये एक साजिश है?

 किदवई नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 22 साल की लड़की 29 जून को पेपर देने के लिए लखनऊ गई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी. आठ अगस्त को लड़की ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड करके कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद फैजल से शादी की बात कही. यह भी कहा कि वह अब धर्म परिवर्तन कर चुकी है. घर वालों ने लड़की को बरगलाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया तो वही हिंदू वाहिनी संगठन के सैकड़ों की संख्या में किदवई नगर थाना पहुंच गए और हंगामा किया.कानपुर का यह इकलौता मामला नहीं है.

जिले में बीते दो महीने में लव जिहाद के 11 मामले सामने आए हैं, जिनमें पीड़ित परिजन आरोपियों पर बरगलाकर धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में मामलों ने सांप्रदायिक रंग भी लिया. कुछ सामाजिक संस्थाओं ने इसे साजिश करार दिया है. शायद यही वजह है कि अब कानपुर पुलिस सक्रिय हो गई है. इन सभी मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. 8 सदस्यीय एसआईटी का प्रभारी एसपी साउथ दीपक भूकर को बनाया है.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision