नगर निगम कंट्रोल रूम में प्रतिदिन कोविड संक्रमण को कम करने के लिए अगले दिन की रणनीति तैयार करने हेतु लगातार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की जा रही है। जनपद कानपुर नगर में सैंपलिंग संख्या काफी बढ़ोतरी हो गई है । विशेष रूप से कानपुर नगर में लगातार 2 दिनों से सैम्पलिंग संख्या बढ़ी है,कल दिनांक 10 सितम्बर 2020 को 7662 सैंपलिंग हुई थी जिसमे एंटीजेंट 6012, आर 0टी 0पी सी 0आर0 1120, तथा टू नॉट /सी0वी0 नॉट 530 हुई थी जबकि आज कुल सैंपलिंग 7659 जिसमें एंटीजन सैम्पल 5969 ,आर0टी 0पी 0सी 0आर0-948,टू नॉट /सी0 वी0 नॉट 742 हुई है। यह संख्या समस्त एसीएम तथा डाक्टर की टीम की मेहनत का नतीजा है।

जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वास्थ्य विभाग दिन रात कड़ी मेहनत कर रहा है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो 40 आर 0 आर0टी0 टीमें एंटीजेंट सैम्पल कर रही है , समस्त टीम को एंटीजन किटे देकर गुणवत्तापूर्ण सैंपलिंग कराये। उन्होंने कहा कि समस्त एंटीजन टेस्टिंग करने वाले लैब टेक्नीशियन को 5 रुपये प्रति एंटीजेंट टेस्टिंग का इंसेंटिव दिया जाएगा।यह धनराशि उनको सीधे दी जायेगी ,और उन्हें यह भी प्रतिदिन बताया भी जायेगा कि आज उनके द्वारा कितनी सैम्पल का पैसा उनको मिलेगा । साथ ही सभी टेक्नीशियन को यह विशेष रुप से ध्यान रखना है कि प्रत्येक सैम्पल गुणवत्तापूर्ण हो। होम आइसोलेशन में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति से प्रतिदिन कॉल उनका हाल लिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment