Latest News

Saturday, September 12, 2020

कल्याणपुर में हॉस्पिटल संचालकों की दबंगई,तीमारदारों से की मारपीट

 थाना कल्याणपुर के हॉस्पिटल मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हॉस्पिटलों के नए-नए कारनामे आए दिन देखने को मिल रहे हैं। मरीज को आराम ना होता देख परिजनों ने छुट्टी मांगी तो अस्पताल प्रशासन ने लंबा चौड़ा बिल थमा कर मरीज को बाहर कर दिया और पैसा देने के बाद ही उसे ले जाने को कहा। पैसा देने में सक्षम न होने पर अस्पताल संचालकों ने तीमारदारों से मारपीट की वही जब मीडिया कवरेज करने पहुंची तो अस्पताल संचालकों ने पुलिस की मौजूदगी में उनके कैमरे छीनने की कोशिश कर अभद्रता की।

थाना कल्याणपुर क्षेत्र में 200 से अधिक  मानक विहीन  हॉस्पिटल चल रहे जिन्हें अपने ऊपर कार्यवाही का कोई डर नहीं है। ऊपर से नीचे तक दबदबा रखने वाले यह हॉस्पिटल आए दिन इलाज में लापरवाही बरतते  हैं। इन हॉस्पिटलों में आए दिन मरीजों के साथ दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन इनके साथ कोई भी कड़ा एक्शन न स्वास्थ्य विभाग लेता है न ही शासन। सेटिंग के चलते मानक विहीन हॉस्पिटल बेखौफ होकर मनचाही रकम वसूल करते हैं न देने पर मरीज और तीमारदारों के साथ अभद्रता कर नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं।आज ऐसा ही एक मामला कल्याणपुर के हॉस्पिटल का है जहां तीमारदारों से हॉस्पिटल संचालकों ने मारपीट और अभद्रता की है।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision