कानपुर में कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच नए केस के साथ मौतों का ग्राफ भी चढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी समेत 343 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कानपुर में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 22532 तक पहुंच गए हैं. जबकि एक्टिव केस की संख्या 4882 पर है.
सीएमओ की तरफ से जारी होने वाली रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना से शनिवार को 13 मौते हुई हैं. इसमें श्यामनगर, आवास विकास, काकादेव, नौबस्ता, कच्ची बस्ती, जाजमउ, सैयदनगर, एबीनगर, विष्णुपुरी, लालबंग्ला, बर्रा, घाटमपुर के मरीज शामिल हैं. इसमें हैलट में भर्ती सबसे ज्यादा आठ मरीजों की मौत हुई है जबकि एयरफोर्स हॉस्पीटल में तीन मौते हुई हैं. उधर, विभिन्न् अस्पतालों में भर्ती 56 मरीज और होम आइसोलेशन में रह रहे 308 लोग स्वस्थ हो गए. अब तक होम आइसोलेशन में रहने वाले 11171 और अस्पताल में भर्ती 5892 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. शनिवार को 6222 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.
No comments:
Post a Comment