बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी पुलिस चौकी के बगल में खड़ी लोडर में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। लोडर के ड्राइवर व क्लीनर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। गाड़ी में घर का सामान लगा हुआ था।
आपको बता दें कि घटनास्थल के ठीक बगल में पेट्रोल पंप था। गलीमत रही कि आग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घर के सामान से लदी लोडर में अचानक धुआं उठा उसके बाद धू-धू कर गाड़ी में रखा सामान चलने लगा।
आसपास के लोगों ने घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। क्षेत्रीय लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर भी आग बुझाने का प्रयास किया।

No comments:
Post a Comment