गोविंद नगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने,स्वयं के,करोना पॉजिटिव आने के बाद, आश्चर्यजनक रूप से,कोरोना के नए तथ्यात्मक कारणों को लोगों को सज्ञान देने के उद्देश्य से बताया कि,आम जनता को,अग्रिम सचेत हेतु (संज्ञान
देकर)व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर शेयर कर रहा हूँ।
बिन्दुवार कोविड-19(करोना)के अजीब सिम्टम्स,चौकाने वाले,तथ्यात्मक कारण है
विधायक ने कहा कि,जनता एवं पार्टी तथा कार्यकर्ताओं की शुभकामनाओं से,अब ठीक हूँ।डॉक्टर्स द्वारा,डिस्चार्ज करने उपरांत,पुनःजनता की सेवा हेतु,उपस्थित होऊँगा।
विधायक ने कहा कि,परंतु एक बड़ा प्रश्न समाज के लिए जाता है कि क्या बॉडी में किसी भी प्रकार की अतिरिक्त गतिविधियां या कोई अतिरिक्त डेवलपमेंट भी,करोना का कारण बन सकता है।अतः इसके लिए आम जनता को सचेत रहना चाहिए। समय बद्ध लेवल 01 के अंतर्गत ही,अपनी प्राथमिकी चेक करा कर और करोना का इलाज कराना चाहिए। फर्स्ट स्टेज में कराए गए इलाज के कारण पर, आप अभिलंब स्वस्थ होते हैं।और यदि किन्हीं कारणों से, इस तथ्य को छुपाया गया, तो दूसरी और तीसरी स्टेज में फिर जान का रिस्क हो जाता है। इसलिए हमें सरकार की गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए ताकि हम अपने को एवं अपने परिवार तथा अपने क्षेत्र को भी स्वस्थ रख सके। आश्चर्य है-जुकाम एवं बुखार नहीं आया,पर कोरोना निकला
विधायक ने आज अपने विधानसभा कार्यालय में,करोना टेस्ट का कैंप लगवाकर के, कार्यालय के समस्त कर्मचारियों, मित्र-यारों तथा पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं( जो स्वेच्छा से टेस्ट कराना चाहते थे)का टेस्ट कराया।विधायक के पूरे परिवार के भी, कुल 7 लोगों के टेस्ट हुए।तथा 21 टेस्ट,कार्यालय में हुए। cmo की टीम ने,कुल 28 कोरोना के टेस्ट किये। लगभग सब की प्राथमिक रिपोर्ट निगेटिव आई है,परंतु दूसरी रिपोर्ट टेस्ट के लिए गई है।
विधायक ने अपील करी कि, इस बीच,मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हों,कृपया वह सब अपनी जांच करा लें।
घर में टेस्ट कराने वालों में, विधायक की पत्नी वंदना मैथानी, शशांक मैथानी,स्वप्निल मैथानी तथा शुभम मैथानी सहित परिवार के अन्य सदस्यगण तथा कार्यालय में नगर पार्षद दीपक सिंह,अभिनव दीक्षित, विपिन दुबे ,ऋषभ गर्ग ,सोनू सिंह, सुरेश,मोनू सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से थे

No comments:
Post a Comment