Latest News

Sunday, September 20, 2020

कानपुर जिलाधिकारी का ज़ोरदार एक्शन,कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली ज्ञान पैथोलॉजी को किया सील

 जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ज्ञान पैथोलॉजी का औचक निरीक्षण किया गया। ज्ञान पैथोलॉजी द्वारा गलत रिपोर्ट देना, लगातार पॉजिटिव मरीजों के पूरे एड्रेस न लिखा जाना तथा ज्यादा पैसा लेने की शिकायत मिल रही थी, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने आज ज्ञान पैथोलाजी का निरीक्षण कर तत्काल तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए।



टीम में एडीएम सिटी , 2 एडिशनल सीएमओ द्वारा निम्न बिंदुओं पर जांच की जायेगी। पिछले 3 दिनों में जिनकी भी पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है उन सभी मरीजों की क्रॉस जांच आरटीपीसीआर से की जायेगी। पिछले 3 दिनों में हुई जांच में कितना पैसा लिया गया, जिसके सम्बन्ध में उनके परिजनों के बयान लिए जाएंगे । यदि जांच में कमी मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी। पिछले जो सैंपल पेंडिंग है तथा अन्य जो सैंपल आज लिए गए हैं उन सभी सैंपल को सरकारी पैथोलॉजी में भेजा जाए। टीम 2 दिनों में जांच रिपोर्ट दे । तब तक पैथोलॉजी को सीज करने के निर्देश दिये गये।



अपनी ज्वाइनिंग के साथ ही कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर लापरवाह नजर आ रहे अस्पतालों में सख्त डीएम ने फिर बड़ी कार्रवाई की है. इस बार आपदा में अवसर का फायदा उठाने में ज्ञान पैथोलॉजी स्वरूपनगर को सीज़ कर दिया गया है. यही नहीं, डीएम ने पैथोलॉजी पर जांच बैठाते हुए दो दिनों में रिपोर्ट तलब की है. डीएम के निर्देश के बाद जांच भी शुरू हो गई है

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision