जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आज पुनः गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल के अनुसार समस्त व्यवस्थाएं व विशेषज्ञ डॉक्टर की उपस्थित मिली। जिलाधिकारी ने आईसीयू में उपस्थित डॉक्टर से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उनके द्वारा किए जा रहे, इलाज के विषय मे जानकारी की। उन्होंने उपस्थित स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि आपकी ड्यूटी विशेष निगरानी के लिए लगाई गई है। प्रतिदिन आने वाले डॉक्टर की का रोस्टर देखना है कि कोन डॉक्टर ड्यूटी में आए था किस समय गए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट को यह भी देखना है कि 24 घंटे में कितने मरीज अस्पताल से रेफर हुए तथा कितने मरीज अस्पताल में एडमिट हुए व कितने मरीजों की मृत्यु हुई।

रेफर हुए मरीजों व जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिजनों से भी बात कर जानकारी करे कि वह कब एडमिट हुए थे और किस कारण से उन्हें रेफर करवा रहे है। उनके मरीज की हालत वर्तमान में कैसी है। इसी तरह जिनकी मृत्यु हुई है वह कब पॉजिटिव हुए थे कितने दिन एडमिट रहे की जानकारी उनके परिजनों से एकत्र करनी है। जिसकी पूरी डिटेल बनाकर प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी की। उन्होंने ने आईसीयू बेड की क्षमता बढ़ाने के लिए निर्देशित किया तथा समस्त व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप पूर्ण करते हुए स्पेशलिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति करने के लिए निर्देशित किया।
No comments:
Post a Comment