Latest News

Saturday, September 12, 2020

डीआईजी कानपुर नगर व जिलाधिकारी कानपुर नगर ने आज राजकीय बाल गृह (बालिका ) का निरीक्षण किया

डीआईजी कानपुर नगर व जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा आज राजकीय बाल गृह (बालिका ) स्वरूप नगर का निरीक्षण किया गया । राजकीय बाल गृह बालिका में विगत 10 सितंबर 2020 की रात्रि को दो बालिकाएं गायब हो गई थी। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा तत्काल नगर मजिस्ट्रेट षष्टम को उसकी जांच दी थी। उनकी जांच में जिनकी लापरवाही के करण उक्त घटना घटित हुई थी, उन लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के लिए लिख दिया गया है। जिलाधिकारी ने जिला प्रोवेशन अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि जो घटना घटित हुई है । यह चिन्ता का विषय है । अब भविष्य में ऐसी घटना नही घटनी चाहिए । उन्होंने ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त व्यवस्थाओ को पूर्ण कराते हुए उनके द्वारा प्रति सप्ताह यहां का निरीक्षण किया जाए । तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की बच्चों को पोषण सामग्री आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा उपलब्ध कराए ।

तथा किशोरियों की देखरेख केलिए यहां आने वाली स्वस्थ्य विभाग की टीम लगातार आए इसके इसको मुख्य चिकित्सा सुनिश्चित कराते हुए जो रोस्टर के अनुसार जिन महिला डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई थी। वह साप्ताहिक आए यह सुनिश्चित कराया जाए। तथा मानशिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए बाल रोग विशेषज्ञ आए तथा बच्चों की शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए उन्हें प्रोटीन युक्त भोजन अवश्य दिया जाये। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट षष्टम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision