कानपुर में लगातार बढ़ रहे झोलाछाप अस्पतालों को लेकर के देर रात खबर बनाने गए पत्रकार के साथ अस्पताल संचालक ने जमकर मारपीट की जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्रकार को बचाया जिलाधिकारी कानपुर आलोक तिवारी के मामला संज्ञान में आने के बाद जिला सीएमओ को तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दिए जिसमें आज के तौर पर दो टीमें तैयार की गई एक टीम मजिस्ट्रेट और दूसरी टीम एडिशनल सीएमओ को बनाकर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के न्यू पल्स हॉस्पिटल की जांच के आदेश दे दिए। जब टीम जांच करने पहुंची, एक के बाद एक कर तमाम कमियां निकली, जिस पर एडिशनल सीएमओ ने जमकर फटकार लगाई ।

सीएमओ ने एक-एक बात की, जब पता की तो पता चला कि ना तो अस्पताल में मेडिकल स्टोर है और ना ही अनुभवी स्टाफ जबकि जिला प्रशासन को गुमराह करने के लिए अस्पताल के बाहर मरीजों को भर्ती न करने का एक पर्चा भी चस्पा कर दिया न्यू पल्स हॉस्पिटल में एक मरीज की खबर पर पहुंचे पत्रकार के साथ मारपीट की थी। न्यू पल्स हॉस्पिटल का मालिक महेंद्र कुमार अपने को डॉक्टर लिखता है जबकि डॉक्टर की अनिवार्य डिग्रियां भी नहीं है। कानपुर के तमाम ऐसे अस्पताल है जिन पर प्रश्नचिन्ह लगातार उठते रहते हैं, जहां आए दिन मरीजों की मौत होती है जबकि मरीजों को गुमराह कर 25,000 के काम को डेढ़ लाख तक लेकर लोगों को साफ तौर पर जाहिर कर देते हैं कि जैसे चाहे वैसे दीजिए लेकिन पैसा जमा करना ही पड़ेगा वही एडिशनल सीएमओ ने कहा है कि जल्द से जल्द कानपुर के सभी अस्पतालों में छापेमारी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment