Latest News

Saturday, September 12, 2020

फीस माफ़ी की मांग के साथ भूख हड़ताल का 5वां दिन,अभिभावकों का दर्द कब समझेगी सरकार?

कानपुर :- अन्ना हजारे के आंदोलन की तर्ज पर अब यूपी में अभिवावकों का आंदोलन बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते शहर में आज आंदोलन के पांच दिन बीत चुके हैं। लेकिन अभिवावकों ने भूख हड़ताल नही तोड़ी और आंदोलन की आवाज सरकार के कानों तक पहुँचाने का हर एक प्रयास कर रहें हैं कि सरकार अब तो जाग जाओ। कुछ इसी क्रम में अभिवावकों ने अपने आंदोलन को अनोखा रूप दिया। जिसमें म्यूजिक टीचरों का सहारा लिया और गाना गाकर योगी सरकार से फीस माफी की मांग को दोहराने का काम किया। लेकिन सरकार तो छोड़िए अभी तक किसी भी मंत्री नेता ने सुध लेना उचित नही समझा।

आपको बतातें चलें कि लॉकडाउन के दौरान आयी आर्थिक मंदी के चलते आम जनमानस ने बच्चों की फीस माफी की मांग की थी। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की तरफ से अभिवावकों की मांग को नजरंदाज किया जाता रहा। जिस बात से आहत होकर अभिवावक संघ के पदाधिकारी बर्रा स्थित शास्त्री चौक में भूख हड़ताल पर बैठ गए। जिनके सहयोग में म्यूजिक टीचरों का ग्रुप भी शामिल हो गया है।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision