Latest News

Friday, September 25, 2020

बर्रा और गोविंद नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गांजा तस्कर गिरोह को पकड़ा

शहर में एसएसपी के निर्देश पर जहाँ चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ा जा रहा हैं तो वही तेजतर्रार एसपी साउथ दीपक भूकर के निर्देश पर साउथ में सालों से चल रहे नशे का कारोबार करने वालों लोगो पर पुलिस के द्वारा चाबुक चल रहा हैं। वही शुकवार को बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने पीला पुल के पास से दो युवक रामचन्द्र,धर्मेंद्र के साथ ही एक युवती को गिरफ्तार किया हैं। 



तो वही राजेश उर्फ शिवमुनि मौके से भाग गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीनों के पास से साढ़े दस किलो गांजा बरामद किया वही आरोपियों के पास से साढ़े बावन हजार रुपये भी बरामद किए।



 क्षेत्राधिकारी विकास पांडे ने बताया कि मुख्य फरार आरोपी आरोपी राजेश गांजे को पहुचाने का काम करता हैं तो वही तीनो अलग अलग इलाके में गांजे को सप्लाई करने का काम करते थे। वही पकड़ने वाली टीम में बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह,गुजैनी चौकी इंचार्ज दिवाकर पांडे,सहित लक्ष्मी नारायण भानुमति कौशल सोलंकी आदि लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision