नौबस्ता में दबंग शोहदों ने परीक्षा देने जा रही छात्रा को रास्ते में रोक लिया। मनचले शोहदों ने छात्रा का हाथ पकड़ा तो उसने विरोध किया। छात्रा के विरोध करने पर दोनों शोहदों ने सरेराह उसकी पिटाई कर दी। शोर मचाने पर पीआरवी के जवान मौके पर पहुंच गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक इलाज के बाद उसे परीक्षा केंद्र भेजा। वहीं पुलिस के सामने ही शोहदे बाइक से फरार हो गए।
मामले में लापरवाही बरतने पर डीआईजी ने नौबस्ता थाने के गल्ला मंडी चौकी इंचार्ज और बीट आरक्षी को सस्पेंड कर दिया। वही घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि नौबस्ता थाना क्षेत्र में रहने वाली बीएसस की छात्रा को पड़ोस में रहने वाला ऋषभ लगातार परेशान कर रहा था। आज सुबह परीक्षा देने जा रही छात्रा को उसने अपने साथ वीर सिंह के साथ रास्ते में रोक लिया। विरोध करने पर दोनों ने छात्रा की पिटाई कर दी।
No comments:
Post a Comment