कोरोना काल के लॉकडाउन में फीस माफी को लेकर जनआंदोलन को पहली बार जनप्रतिनिधियों का साथ मिलता नजर आया. फीस माफी को लेकर लंबे समय से चले रहे अभिभावकों की मांगों का समर्थन करते हुए सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने गांधी प्रतिमा स्थल फूलबाग में धरना दिया. उधर, फीस माफी की मांग को लेकर एक अभिभावक गणेश उद्यान स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारा.
लॉकडाउन पीरियड में स्कूल बंद होने की वजह से अभिभावकों के विभिन्न संगठन फीस माफी को लेकर आंदोलित हैं. इसको लेकर पैरेंट्स भूख हड़ताल तक कर चुके हैं. अब अभिभावकों की इस आवाज के समर्थन में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी आए. गांधी प्रतिमा स्थल, फूलबाग में दिए गए धरने में विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि कोरोना काल में पैरेंट्स पहले से ही आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं. फीस न जमा होने पर स्कूलों में बच्चे का नाम काटने से लेकर ऑनलाइन क्लासेज से निकालने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जब तक फीस माफी मुद्दे का हल नहीं निकलता है तब तक किसी भी बच्चे की ऑनलाइन क्लासेज न रोकी जाए. इसके साथ ही पहली तिमाही (अप्रैल से जून) तक संपूर्ण फीस माफ हो. अग्रिम माह जुलाई से जब तक स्कूल ना खुले तब तक की फीस का निर्धारण ऑनलाइन शिक्षा की बुनियाद पर हो. इसके साथ ही DFRC (जिला शुल्क नियामक समिति) का गठन हो और अभिभावकों की समस्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण हो. जिन छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस रोक दी गई है उनकी क्लासेस तत्काल प्रभाव से शुरू कराई जाएं क्योंकि ऑनलाइन क्लासेस रोके गये बच्चे हीन भावना से ग्रस्त हो रहे हैं. वहीं, गरीब परिवारों को स्मार्टफोन एवं नेटवर्क सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जाये.
No comments:
Post a Comment