कानपुर में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के नए केस में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है. इस गिरावट की वजह से रिकवरी का स्तर भी सुधरा है. पिछले पांच दिनों के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं लेकिन इन स्थितियों के बाजवूद लगातार होती मौतें परेशान करने वाली हैं. गुरूवार को फिर आठ मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. इसके साथ ही कानपुर में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 628 पर पहुंच गई है.
जिन मरीजों की कोरोना से मौत हुई है, वह काकादेव, पनकी, बादशाहीनाका, गोविंदनगर, वृंदावन, शास्त्रीनगर, इंद्रानगर समेत अन्य जगहों के हैं. इसमें पांच मरीजों की मौत हैलट में हुई है. वहीं, सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 274 नए मामले सामने आए, जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 313 रही. इसमें 73 मरीज जहां शहर के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए, वहीं होम आइसोलेशन में रहने वाले 240 लोग स्वस्थ हो गए. वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 18,978 पर पहुंच गई है. इसमें होम आइसोलेशन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 12766 पर पहुंच गई है जबकि अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले 6212 मरीज अब तक कोरोना को हरा चुके हैं. कानपुर में अब कोरोना के कुल मामले 23927 पर पहुंच गए हैं. गुरूवार को 5651 लोगों की टेस्टिंग की गई.
No comments:
Post a Comment