जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन की भाँति नगर निगम कन्ट्रोल रूम में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त प्राइवेट नर्सिंग होम जिनके द्वारा खांसी ,जुखाम, बुखार के मरीजो की रिपोर्ट प्रतिदिन जिला प्रशासन को दिया जाना था किन्तु लगातार उनके द्वारा रिपोर्ट नही की जा रही है। उन अस्पतालों, नर्सिंगहोम का औचक निरीक्षण किया जाए। निरीक्षण के दौरान वहां भर्ती मरीजो से वार्ता की जाए कि वे किस बीमारी के कारण यहां भर्ती हुए है। यदि खांसी, जुखाम ,बुखार के मरीज मिलते है जिनका कोविड टेस्ट नहीं किया गया,व उनकी जानकारी नही भेजी गई तत्काल ऐसे अस्पतालो , नर्सिंग होम के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
निरीक्षण में यह भी देखा जाए कि सभी अस्पतालों में दिए गए निर्देशों के क्रम में होल्डिंग एरिया बना है कि नही ,यदि नही बना हो तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त नान कोविड अस्पतालों में आने वाले मरीजों का गुणवत्तापूर्ण इलाज हो यह सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक स्थिति में आरआरटी टीम पॉजिटिव आने वाले लोगों के घर पहुंचे और उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग को ट्रेस करते हुए सभी संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराए। जिसकी भी जांच की जाए, उनकी आईडी अवश्य ली जाए तथा उनके मोबाइल नंबर के साथ अल्टरनेट नम्बर भी अवश्य लिया जाए तथा थानावार पता भी अंकित किया जाए।
उन्होंने कहा कि आईडी न लेने वाले ,सही पता न लिखने वाली टीमों की जिम्मेदारी तय की जाएगी, जिसके लिए रेंडम जांच भी कल से की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी , अपर जिला अधिकारी , अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व , समस्त स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment