Latest News

Friday, September 25, 2020

किसान बिल के विरोध में देश भर में किसानों का धरना,पीएम बोले छोटे किसानों को मिलेगा फ़ायदा

 केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानून के विरोध में देश भर के किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है | अलग अलग किसान सगठनों द्वारा बुलाये गए इस बंद को आरजेडी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, अकाली दल समेत अन्य विपक्षी राजनैतिक दल भी समर्थन कर रहे हैं | ट्रेनों को रोकने के साथ ही अलग अलग जगहों पर चक्का जाम किया जा रहा है |



वहीं दूसरी ओर दिल्ली में जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मजयंती के अवसर पर बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बिल के फायदे गिनवाए | पीएम ने कहा कि नया किसान बिल खासकर छोटे किसानों के हित में है | इसके अलावा पीएम ने एमएसपी की बढ़ी कीमतों पर भी जोर देते हुए कहा कि एमएसपी के मूल्य में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई है |

नए किसान बिल से किसानों को आजादी मिलेगी और वे अपनी फसल को अपनी इच्छानुसार मार्केट में बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे | अपने वक्तव्य में पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा किसानों और युवाओं को प्राथमिकता पर रखते हुए ऐतिहासिक फैसले किये हैं | किसान बिल के अलावा संसद के इस सत्र में श्रम विधेयक के संशोधन भी पारित किये गए | जिसके लाभ इस कार्यक्रम में गिनवाए गए |

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision