इन दिनों एक्शन में दिख रही पुलिस ने साउथ सिटी में चल रहे आनलाइन सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. इस रैकेट के तार कानपुर के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी जुड़े हैं. पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल नौ लड़कियों के साथ 11 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.
सेक्स रैकेट के खुलासे को लेकर जानकारी देते हुए एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि सोशल मीडिया में आनलाइन सेक्स रैकेट के संचालित होने की जानकारी मिली थी. इस पर साइबर सेल की मदद से ट्विटर पर दिए गए लिंक के माध्यम से मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया. इस मोबाइल नंबर के आधार पर खाड़ेपुर नौबस्ता में रह रहे आशीष कुमार के बारे में जानकारी मिली. एसपी साउथ ने बताया कि आशीष की तरफ से इस सेक्स रैकेट को संचालित किया जा रहा था. तफ्तीश में पता चला कि आशीष का संपर्क राजू उर्फ इरान नाम के शख्स से है और राजू का संपर्क कल्पना नाम की महिला से है. कल्पना गुप्ता के तार दिल्ली, मध्यप्रदेश समेत अन्य जगहों की लड़कियों से हैं, जो इस धंधे में लिप्त हैं. पूरी जानकारी करने के बाद मोबाइल नंबर पर आशीष से संपर्क किया गया. आशीष ने वाट्सऐप पर लड़की की फोटो और दाम तय किये. पूरा मामला तय होने के बाद आशीष, इरान और कल्पना गुप्ता के माध्यम से स्थान निर्धारित कर ग्राहक को वहां पर लड़की से मिलवाया जाता है. लड़कियों को छोड़ने की जिम्मेदारी ग्राहक पर ही होती थी. इसके बाद पुलिस ने छापा मारते हुए नौबस्ता से नौ लड़कियों को गिरफ्तार किया है. यह लड़कियां दिल्ली, असम, फैजाबाद समेत कानपुर और आसपास के क्षेत्रों की हैं. इसके अलावा आशीष, इरान समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
No comments:
Post a Comment