आज माथुर वैश्य महासभा के निर्देशन में कानपुर माथुर वैश्य सेन्ट्रल शाखा सभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,रक्तदान शिविर का उद्घाटन गोविन्द नगर विधानसभा के विधायक श्री सुरेन्द्र मैथानी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

बताते चलें की लगभग पांच वर्षों से माथुर वैश्य समाज की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन बृहद आयोजन किया जा रहा है जिसमें समाज के लोग बढ़कर रक्तदान करने के लिए आये,हर वर्ष की भांति आज भी करीब तीन सौ लोगों से अधिक लोगों ने रक्तदान शिविर में पंजीकरण करा कर फिर से कीर्तिमान स्थापित किया.विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने रक्तदान शिविर लगाने वाली संस्था की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कोरोना संक्रमण काल में रक्तदान का महत्व काफी अनुकरणीय है इस महामारी के समय जो लोग इस रक्तदान के लिये समर्पित हुए हैं उन्हें साधुवाद देते हुए कहा इस तरह के सामाजिक कार्यों में संलग्न व्यक्ति अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत होते हैं जिनसे और लोग भी ऐसे समाजिक कार्यों में आगे आने लगते हैं
No comments:
Post a Comment