Latest News

Sunday, September 13, 2020

मृतक सुनील यादव के परिजनों से मिले विधायक सुरेन्द्र मैथानी,परिवार की हर सम्भव मदद करने का किया वादा

आज बर्रा स्थित सुनील यादव हत्याकांड पर संवेदना व्यक्त करने गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी बर्रा पहुंचे। सुनील के परिजनों के वर्तमान हालात पर भी चर्चा की। सुनील की पत्नी को भी,जो भी यथासंभव सरकारी मदद है, उसको दिलाने का भरोसा दिया। साथ ही सुनील की बेटी,जिसका नीट का एग्जाम कल है। 

उसको सांत्वना देते हुए, उत्साहवर्धन किया और कहा कि बेटी, तुम अपने पिता की इच्छा को पूर्ति करने के लिए, तुम नीट का एग्जाम दो। जहां कोई कठिनाई आएगी या जो मदद योग्य परिस्तिथि होगी।उसमें हम सब लोग,परिवार की तरह तुम्हारी मदद करेंगे। साथ ही विधायक ने एसपी साउथ से भी बात कर,उनको कहा कि, अपनी पॉजिटिव सहायतार्थ रिपोर्ट भेजिये। जिसके अंतर्गत, अधिकार पूर्वक, उस परिवार को उचित सांत्वना मुआवजा दिलाया जा सके। उक्त परिवार से मिलने जाने में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी एवं सुमित पावा एवं विनय सिंह पटेल एवं पार्षद दीपा द्विवेदी एवं पार्षद विधि राज्यपाल एवं विवेक सचान एवं बृजेश मिश्रा तथा विक्रम एवं रामजी श्रीवास्तव,सुनील की पत्नी,भाई,बेटा और बेटी आदि लोग प्रमुख रूप से थे।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision