कानपुर नौबस्ता पुलिस का एक कारनामा सामने आया है जहां एक निजी पोर्टल के पत्रकार का आरोप है कि उसे फर्जी मामले में फंसाकर उसे जेल भेज दिया था। वही पत्रकार ने जेल से छूटने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली की शिकायत सीएम पोर्टल और पीएमओ के पोर्टल पर की थी जिसकी जांच चल रही थी। तो वही आज देर रात प्रताणना का आरोप लगा कर अपने हाथ की नस काट लिया और कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद युवक के परिजन उसे अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

आप को बता दे कि चंदन कठेरिया नाम का पत्रकार एक निजी पोर्टल में काम करता है आरोप है कि कुछ दिन पहले किसी खबर को लेकर वह नौबस्ता थाने गया था जहां वह वीडियो बनाने लगा लेकिन इस दौरान थाना प्रभारी कुंज बिहारी मिश्रा और थाने में तैनात आरक्षियों ने उसके साथ बदसलूकी की थी इस दौरान उसको फर्जी मामले में जेल भेजने की धमकी भी दे दी थी जिसके बाद उसे फर्जी मामले में 22 अगस्त को जेल भी भेज दिया था। जिसकी शिकायत भी कई पोर्टल पर की थी । जिसके बाद शनिवार रात को चंदन ने सुसाइड नोट लिख कर आत्महत्या करने की कोशिस की वही आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट को सोसल मीडिया में वायरल कर दिया जिसमे बाकायदा थाना प्रभारी और आरक्षियों का नाम भी लिखा है ।

पूरे मामले पर सीओ गोविंद नगर विकास पांडेय का कहना है कि युवक ने कोई कीटनाशक खाया है, हालात स्थिर है, अगर किसी तरह की पुलिस की कार्यवाही थी तो उसके लिए अलाधिकरियो से शिकायत करनी चाहिए ये कदम उठाना गलत है वही अगर फर्जी मामले में जेल भेजने की बात है तो उसकी भी जांच चल रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment