Latest News

Wednesday, September 9, 2020

जिलाधिकारी आलोक कुमार तिवारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ सभी विकास कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए

  जिलाधिकारी की अध्यक्षतजिलाधिकारीट्रेट सभागार में रू 10 करोड़ से 50 करोड़ के मध्य लागत की परियोजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण/शहरी, सड़को का निर्माण, हर घर नल योजना सहित सांसद निधि/विधायक निधि से संबंधित कराये जाने वाले विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी कार्यदायी संस्थायें उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष जिन परियोजनाओं में कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है, उन परियोजनाओं/निर्माण कार्यो में अपेक्षित गति लाते हुए तेजी से मानक के अनुरुप कार्य कराना सुनिश्चित करे।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सरसौल (एकघरा) से नर्वल तक चौडीकरण एवं सुन्दरीकरण कार्य तथा टाटमिल चैराहे से यशोदानगर बाईपास तक मार्ग का चैडीकरण की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिये। कल्याणपुर क्रासिंग से पनकी मंदिर होते हुए भाटिया तिराहे तक, राष्ट्रीय मार्ग संख्या-91 के कि0मी0 426 झकरकट्टी बस अड्डे के पास आर0ओ0बी0 के वायाडकट एवं पहुॅच मार्ग का निर्माण कार्य में गति लाते हुए अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष यथाशीघ्र कार्य कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने सेतु निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को लखनऊ/कानपुर रेल मार्ग के सम्पार संख्या-42 निकट गंगा चैकी पर रेल उपरिगामी सेतु कार्य में भी प्रगति लाने की बात कही है। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा विभाग के हृदय रोग संस्थान, रावतपुर कानपुर में जी प्लस थ्री भवन का निर्माण कार्य लक्षित तिथि तक पूरा करने के निर्देश दिये है।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision