Latest News

Wednesday, September 9, 2020

नगर निगम में भी लाखों का घपला,जय बाजपाई के हाउस टैक्स में लाखों का बकाया

 कानपुर के बिकरू गांव के कांड के मुख्य आरोपित विकास दुबे के खजांची पर एक नया मामला सामने आया है. जय बाजपेयी ने अपने ब्रह्मनगर के मकान के हाउस टैक्स में भी घपला किया है. उसने नगर निगम को हाउस टैक्स की ऐवज में जो चेक दिया वो बाउन्स हो गया. बताया जा रहा है कि ब्रह्मनगर समेत मकानों पर हजारों रुपये हाउस टैक्स बकाया है और नहीं कई मकानों का नामान्तरण तक हुआ है. नगर निगम में कर्मचारियों से सांठगांठ होने चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब यह मामला खुलने के साथ ही खलबली मची है. अब मामला सामने आने पर अफसरों ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.

जय बाजपेयी का नगर निगम में भी दबदबा था तभी तो कई वर्ष से हाउस टैक्स बकाया था. उसके खिलाफ आज तक कर निरीक्षकों और अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की. उसने अपने ब्रह्मनगर के मकान नंबर 111/478 (12) पर बकाया टैक्स के लिए 14 फरवरी को स्टेट बैंक की चेक संख्या 637049 के माध्यम से 54 हजार रुपये जमा कराए थे लेकिन चेक बाउंस कर गई. जय वाजपेयी की संपत्ति जब्त करने का मामला शुरू हुआ तो नगर निगम ने भी मकानों का टैक्स खंगालना शुरू किया. तब पता चला कि जय वाजपेयी ने हाउस टैक्स के लिए जो चेक कमा किया था, वह बाउंस हो गया है. जय बाजपेयी के मकान नंबर 111/478(12) पर 2,04,630 रुपये, 111/481 पर 32,790 रुपये, 107/298 पर 43,377 रुपये और 107/300 पर 33,893 रुपये टैक्स बकाया है.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision