जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा नगर निगम कंट्रोल रूम मे समस्त अधिकारियों के साथ कोविड संक्रमण की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में ILI/SARI case रिपोर्ट न करने वाले नान कोविड अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए । क्योंकि लगातार कई नान कोविड अस्पतालों द्वारा खांसी , जुखाम, बुखार के मरीजों को उनके द्वारा देखा जा रहा है , फिर भी उनके द्वारा यह रिपोर्ट जिला प्रशासन को लगातार भेजी जा रही है कि उनके द्वारा खांसी ,जुखाम ,बुखार के एक भी मरीज को नही देखे जा रहा है। ऐसा कैसे हो सकता है कि इस बदलते मौसम में खांसी, जुखाम, बुखार के लक्षण वाले व्यक्ति उनके यहां आ नही रहे है.

जनपद में होम आइसोलेशन में रह रहे समस्त व्यक्तियों से कन्ट्रोल रूम द्वारा काल करके उनका हाल भी लिया जाता है ।यदि उनके द्वारा यह बताया जाए की वे सिंप्टोमेटिक,खांसी , जुखाम बुखार आदि आ लक्षण उनमे गए है तो डॉक्टर से बात कराते हुए तत्काल उन्हें फैसिलिटी एलोकेट कर एम्बुलेंस से भेज कर एल 1,एल2 फैसिलिटी में शिफ्ट किया जाए। सभी आरआरटी टीम द्वारा जो सर्वे किया जा रहा है उसमें सिंप्टोमेटिक आने वाले समस्त व्यक्तियोंएवं उनके कांटेक्ट की सैंपलिंग अवश्य करायी जाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व तथा समस्त सम्बन्धित अधिकारी व डाक्टर उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment