Latest News

Wednesday, September 9, 2020

कानपुर जिलाधिकारी अलोक कुमार तिवारी ने एयर फोर्स-7 हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा लगातार प्रतिदिन कोविड प्राइवेट फैसिलिटी का निरीक्षण किया जा रहा है। कोविड अस्पतालों में लोगों को बेहतर गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले, जिसके लिए नितरन्तर उनकी निगरानी हेतु कोविड प्राइवेट फैसिलिटी तथा सरकारी अस्पतालों में स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिलाधिकारी द्वारा आज एयर फोर्स 7 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हेल्प डेस्क, कोविड वार्ड ,ऑक्सीजन रूम आदि व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया ।जो बहुत ही बेहतर तरीके से संचालित होते मिली ।

उन्होंने यहां की अन्य व्यवस्थाओं के विषय में उपस्थित डॉक्टरों से जानकारी की और उसकी क्षमता के विषय मे पूछा तो उपस्थित डॉक्टर द्वारा बताया गया की 100 बेड की कोविड फैसिलिटी के लिए अलग बनाया गया है । जिसमें 20 बेड आईसीयू , 80 बेड आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जिलाधिकारी ने डॉक्टरों के विषय में जानकारी की तो उनके द्वारा बताया गया कि 24 घंटे रोस्टर के अनुसार डॉक्टर उपस्थित रहते हैं, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर भी सम्मिलित है ।


उन्होंने डॉक्टरों की टीम से भी बात की और उनके द्वारा किए जा रहे इलाज के विषय में पूछा तो उपस्थित डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा देखा जा रहा है। सभी को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले इसके लिए लगातार सभी मरीजों की मॉनिटरिंग की जाती है।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision