Latest News

Wednesday, September 9, 2020

शहर की सड़कें कब होंगी दुरुस्त?

 कल्याणपुर क्षेत्र के शनेश्वर मंदिर के पास वाली सड़क में गडढे नहीं बल्कि गडढे में सड़क हो गई है! जिसके सुधार के लिए जनता जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आवास विकास विभाग के अधिकारियों से कई बार मिन्नतें कर चुके हैं, लेकिन कोई भी जानलेवा सड़क को सुधारने के लिए गंभीर नहीं है। आवास विकास कल्याणपुर की डबल रोड शनेश्वर मंदिर के पास की सड़क बहुत ही उबड़ खाबड़ एवं गड्ढा युक्त है। इस सड़क पर अक्सर दो पहिया वाहन चालक गिरकर चुटहिल होते हैं। इसी सड़क को जब कोई दुपहिया वाहन चालक सही सलामत पार कर जाता है तो वह अपने चारों तरफ ऐसे देखता है जैसे अभी अभी कोई युद्ध जीतकर आया हो।


सावन के महीने में तो यह सड़क वाहन चालकों को मुफ्त में झूले का आनंद देती है। बरसात में तो इस सड़क के एक से लेकर दो फुट तक के गड्ढों में पानी भर जाने के कारण गड्ढे नजर नहीं आते हैं। जिनकी चपेट में आकर अक्सर लोग चोटिल होते हैं,साथ ही वाहन में भी टूट-फूट होती है। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि इस जानलेवा सड़क को ठीक कराने के लिए कई बार उन्होंने धरना प्रदर्शन आंदोलन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों,विभागीय अधिकारियों को कई सालों से चली आ रही इस भयानक समस्या के निदान के लिए प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन सबका एक ही जवाब अतिशीघ्र इस समस्या का निदान होगा। लेकिन मामला शून्य रहा है!


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision