Latest News

Thursday, September 10, 2020

कानपुर जिलाधिकारी का सख्त एक्शन,लाइफट्रान हॉस्पीटल की कोविड फैसिलिटी खत्म

कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में लापरवाही बरतने वालों पर अब डीएम ने सख्त रूख अपनाया है. एक दिन पहले कांशीराम हॉस्पीटल के चार डॉक्टरों को बर्खास्त करने की संस्तुति के बाद अब लगातार लापरवाह रूख अपनाए केशवपुरम स्थित निजी अस्पताल लाइफट्रान की कोविड फैसिलिटी को खत्म कर दिया है. इसके साथ ही कल्याणपुर के एक नर्सिंग होम को कोविड फैसिलिटी खत्म करने की चेतावनी दी गई है. इस बीच, डीएम एक बार फिर से कांशीराम हॉस्पीटल पहुंचे तो यहां पर हड़कंप मच गया.

डीएम आलोक तिवारी सुबह सबसे पहले कल्याणपुर स्थित आस्था हेल्थ सेंटर पहुंचे. यहां कोविड मरीजों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद जब एनेस्थेटिक डॉक्टर के बारे में जानकारी की गई, तो बताया गया कि वह जरूरत होने पर उन्हें आन कॉल बुलाया जाता है. इस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एनेस्थेटिक डॉक्टर 24 घंटे के लिए हो, ऐसा नहीं होता है तो अस्पताल की कोविड फैसिलिटी को खत्म कर दिया जाएगा. इसके बाद डीएम केशवपुरम स्थित लाइफट्रॉन हॉस्पीटल पहुंचे. यहां पर पूर्व में निरीक्षण के दौरान मानक के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं करने को कहा गया था लेकिन अस्पताल प्रशासन लगातार लापरवाह रवैया अपनाए रहा. इससे नाराज डीएम ने लाइफट्रॉन हॉस्पीटल की कोविड फैसिलिटी समाप्त करने के निर्देश सीएमओ को देने के साथ् कहा कि यहां भर्ती मरीजो को उनकी मर्जी के अनुसार अन्य किसी कोविड प्राइवेट फैसिलिटी या सरकारी फैसिलिटी में भर्ती कराया जाए.

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision