राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे. कानपुर पहुंचने के बाद गुरुवार सुबह पदाधिकारियों के साथ बैठक शुरू हो गई है. कोविड प्रोटोकॉल के तहत बैठक का दौर शुरू हो गया है. संघ प्रमुख की बैठक सिविल लाइंस स्थित क्षेत्र संघ चालक वीरेंद्र जीत सिंह के आवास पर सुबह 9:00 बजे से चल रही है. इस बैठक में मीडिया के ऊपर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है.

इससे पहले वह बुधवार देर रात दिल्ली से हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से आए. यहां पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने सुरक्षा घेरे में ले लिया. इस दौरान भागवत के नजदीक कोई भी अन्य व्यक्ति और पदाधिकारी नहीं पहुंच पाया. आज दिन में केंद्र और प्रदेश सरकार कई मंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक होनी है. इससे पहले भागवत को सेंट्रल स्टेशन से सीधे सिविल लाइंस स्थित क्षेत्र संघ चालक वीरेंद्र जीत सिंह के आवास पर ले जाया गया. संघ सूत्रों ने बताया कि संघ प्रमुख के कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल के नियमों के तहत चलेगा इस दौरान संघ प्रमुख थोड़े-थोड़े लोगों से ही मुलाकात कर बातचीत करेंगे.
No comments:
Post a Comment