डीएम ने कांशीराम अस्पताल का किया औचक निरीक्षण , बुधवार को डीएम ने 4 डॉक्टरों की लापरवाही सामने आने पर शासन को उनके निलंबन की रिपोर्ट भेजी थी। कानपुर के कांशीराम अस्पताल में 4 सितम्बर को एक ही दिन में सुबह के लेकर देर रात 9 बजे तक 5 कोरोना मरीजो की मौत हुई थी। जिसके बाद डीएम अलोक तिवारी ने कांशीराम अस्पताल का निरीक्षण कर तीन सदस्यीय टीम बना कर जाँच के आदेश दिए थे। जाँच टीम की रिपोर्ट में 4 डॉक्टरों की घोर लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद कल डीएम अलोक तिवारी ने शासन को अपनी रिपोर्ट भेज कर कांशीराम अस्पताल के 4 डॉक्टरों को निलंबित करने संस्तुति शासन को भेजी है।

चार सितंबर को कांशीराम अस्पताल में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। इस मामले में डीएम ने सीएमओ डा० अनिल शुक्ला , जीएसवीएम कालेज के प्राचार्य प्रो० आरबी कमल और एडीएम आपूर्ति डा० बसंत अग्रवाल की तीन सदस्यीय जाँच टीम गठित की थी। जाँच में डॉक्टरों के अस्पताल ना आने और ईलाज में लापरवाही बरतने की बात सामने आयी है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर डीएम आलोक तिवारी ने महामारी अधिनियम के तहत चारो डॉक्टरों को बर्खास्त करने की संस्तुति प्रमुख सचिव चिकित्सा से की है। चारों डॉक्टरों में डा० महेश द्विवेदी , डा० स्वरूप मोहंती , डा० आशीष कटियार एवं डा० महेंद्र कुमार के नाम है।
No comments:
Post a Comment