Latest News

Thursday, September 10, 2020

कानपुर :- नवाबगंज पुलिस ने गंगा बैराज के पास से पकड़े तीन ई-रिक्शा चोर

नवाबगंज पुलिस ने गुरुवार तड़क गंगा बैराज चौराहे के पास से तीन शातिर चोरों को दबोचा है। शातिरों की गिरफ्तारी को लेकर सीओ स्वरूप नगर महेंद्र सिंह का कहना है कि क्षेत्र में काफी समय से लोग वाहन चोरी की शिकायतें कर रहे थे।

गुरुवार को गंगा बैराज रोड पर जागेश्वर मंदिर के पास से तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया है और उनकी निशानदेही पर चोरी के ई रिक्शा बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बदमाशों के पास से तीन ई-रिक्शा, ऑटो पाट्र्स और तमंचे भी बरामद किए गए हैं। आरोपितों में कल्याणपुर राजकीय उन्नयन बस्ती निवासी शिवम उर्फ शुभम, विश्वजीत उर्फ राहुल व राजेंद्र उर्फ राजू शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision