घाटमपुर समेत प्रदेश की सभी आठ विधानसभाओं में होने वाले उपचुनावों की बीजेपी में क्या अहमियत है, इसका संकेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कानपुर के दौरे पर दे गए. यहां आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन आठ सीटों पर उपचुनाव होने हैं, वहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दोनो डिप्टी सीएम भी प्रवास करेंगे. इसके अलावा शासन के मंत्री और प्रदेश के पदाधिकारी भी यहां पर एक-एक तैयारी पर नजर रखेंगे. टीमों का गठन किया गया है, वह बूथ स्तर की तैयारियों को परखेंगी.
सोमवार को शहर आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के लालबंगला स्थित आवास पहुंचे. गौरतलब हो कि श्री महाना की बहू राधिका का पिछले दिनों कैंसर की वजह से निधन हो गया था. यहां पर शोक जताने के बाद वह बर्रा चार में कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरूण के घर पहुंचे. कोरोना की वजह से जान गंवाने वाली कैबिनेट मंत्री के परिजनों को उन्होंने ढांढस बंधाया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उपचुनावों को लेकर बातचीत की. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी आठ विधानसभा सीटों पर प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब से चुनाव तक यह टीमें पूरा काम देखेंगी.
No comments:
Post a Comment