शहर में मोबाइल लुटेरों की बाढ़ सी आ गई है। जहां लुटेरे आये दिन किसी न किसी लूट की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे है। वही इन लुटेरों को सबक सिखाने के लिए शहर की जनता भी अब लुटेरों से भिड़ते हुए दिख रही है। जिसके चलते दो दिन पहले एक युवती लुटेरों से भिड़ गए थी तो वही रविवार की शाम भी लुटेरों ने एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर को अपना शिकार बनाते हुए चलती स्कूटर से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देकर भागने लगे।
इस दौरान रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने लुटेरों का पीछा करते हुए उनकी मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। जिसके बाद एक लुटेरा तो मौके से भाग निकला जबकि दूसरे को रिटायर्ड पुलिस कर्मी ने पकड़ते हुए पुलिस को सौप दिया। वही इस घटना में रिटायर्ड पुलिस कर्मी को गंभीर छोटे आई है। जबकि लुटेरे को हरबंश मोहाल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment