कानपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच रविवार को राहत की बात यह रही कि जितनी संख्या में नए केस आए, उससे ज्यादा संख्या कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की रही. कानपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 351 नए मामले सामने आए, जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 428 रही. इसमें 44 मरीज जहां शहर के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए, वहीं होम आइसोलेशन में रहने वाले 384 लोग स्वस्थ हो गए.
सीएमओ की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि कानपुर में अब कोरोना के कुल मामले 22,883 पर पहुंच गए हैं जबकि एक्टिव केस की संख्या 4796 है. इस बीच, सात और मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. जिन मरीजों की मौत हुई, वह ब्रह्मनगर, पटकापुर, केशवपुरम, आवास विकास, विनायकपुर, घाटमपुर, नारायण धाम के रहे. कानपुर में अब तक 596 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 17,491 पर पहुंच गई है. इसमें होम आइसोलेशन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11555 पर पहुंच गई है जबकि अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले 5936 मरीज अब तक कोरोना को हरा चुके हैं. रविवार को 5719 लोगों की टेस्टिंग की गई.
No comments:
Post a Comment