Latest News

Sunday, September 20, 2020

कानपुर में फिर सामने आया लव जिहाद का नया मामला,5 आरोपी हिरासत में

कानपुर :- पनकी में लव जिहाद मामले की पीडि़ता को पुलिस ने भाटिया तिराहे के पास बरामद कर लिया है। उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से गई थी, अखबार में पढ़कर पता लगा कि पिता ने अपहरण का मुकदमा लिखा दिया है। इस पर वह शनिवार शाम खुद ही थाने आ रही थी। पुलिस पीडि़ता के कोर्ट में बयान कराएगी। 



पनकी के डाककर्मी का आरोप है कि उनकी बेटी का दूसरे धर्म के युवक मोहसिन खान ने जबरन धर्म परिवर्तन कराया और धमकी देकर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। मामले में डाककर्मी की ओर से आरोपित समेत पांच व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मोहसिन समेत चार आरोपितों को जेल भेजा था। इसी बीच 16 सितंबर को युवती अचानक लापता हो गई। उसी दिन युवती के पिता ने दोबारा अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।



थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि युवती ने बताया है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थी। दो दिन तक वह स्टेशन पर रही। इसी बीच अखबार से पता लगा कि उसके पिता ने अपहरण का मुकदमा लिखाया है, तो वह वापस लौटी। उसने यह भी बताया कि उसने मोहसिन से निकाह कर लिया है। कोर्ट में बयान के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision