आज दिनांक 20.09.2020 को प्रातः 10:30 बजे बाबा आनंदेश्वर मंदिर, परमट से परमट गंगा घाट पर मा0 महापौर जी के नेतृत्व में नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा जनता सौगन्ध के तारतम्य में “श्रमदान हर रविवार” के अन्तर्गत श्रमदान किया किया गया।
श्रमदान में गंगा घाटों पर पालीथिन, पान मसालों की पुड़िया, कूड़े, पेड़ की जड़ इत्यादि की संफाई की गयी। अभियान में गंगा घाट के आस-पास निवास कर रहे नागरिकों को अपने घर के आस-पास एवं गंगा घाटों की साफ-सफाई रखने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर श्री अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त, सुश्री कीर्ति अग्निहोत्री, पार्षद, श्री पुनीत ओझा, अधिशाषी अभियंता, जोन-4, सुश्री पूजा त्रिपाठी, जोनल अधिकारी, जोन-4, श्री अमरीश यादव, सहायक निदेशक, सीटी क्लीजिंग, श्री रहमान, प्रभारी रबिश इत्यादि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment