Latest News

Friday, September 25, 2020

कानपुर :- जिलाधिकारी व डीआईजी/ एसएसपी ने गुरु तेगबहादुर अस्पताल का, दुबारा किया निरीक्षण

 जिलाधिकारी कानपुर नगर,डीआईजी/ एसएसपी कानपुर नगर , मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर द्वारा आज गुरु तेग बहादुर सिंह हॉस्पिटल लाजपत नगर का औचक निरीक्षण किया गया।





निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नेचिकित्सालय में विगत दिनों हुई कोरोना से मृत्यु की जानकारी मांगी और उनके द्वारा कितना बिल लिया गया । इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मृतक के परिजनों से बात कर अस्पताल द्वारा किए गए इलाज के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी ।



जिलाधिकारी ने संबंधित A C M को मृतक के परिजनों से बात करने को कहा। जिस पर ए0सी0एम0 द्वारा उनके परिजनों से बात की गई ।उन्होंने मृतक के ईलाज की हिस्ट्री पूछी तथा वह कितने दिन तक अस्पताल में एडमिट रहे जानकारी ली।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Advertisement

National News


Political News


Created By :- KT Vision