कानपुर में कोरोना के कुल मामले 24 हजार की संख्या को पार कर गए हैं. शुक्रवार को 227 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही कानपुर में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 24164 पर पहुंच गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या अब 4171 पर आ गई है.
सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर में अब तक 19373 मरीज कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. शुक्रवार को 39 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए जबकि होम आइसोलेशन में रहने वाले 346 लोग सही हुए. इसके साथ ही अब तक 6251 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि होम आइसोलेशन में रहने वाले 13112 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. उधर, शुक्रवार को कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई. जिन मरीजों की मौत हुई, उसमें जूही लाल कॉलोनी और रामदेवी के मरीज शामिल हैं. उधर, डीएम आलोक तिवारी ने लाजपतनगर स्थित जीटीबी नर्सिंग होम का निरीक्षण किया.
No comments:
Post a Comment